चारधाम यात्रा हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
तीर्थ यात्री अपने साथ मौसम के अनुकूल कपड़े / बरसाती / छाता एवं गर्म कपड़े साथ में रखें।
यात्रा प्रारम्भ करने से पूर्व मौसम की जानकारी प्राप्त करने के उपरान्त ही आगे की यात्रा प्रारम्भ करें।
किसी व्यक्ति / संस्था / वाहन चालक द्वारा यात्रा के दौरान अनावश्यक धन मांगने पर अपने नजदीकी पुलिस सहायता केन्द्र से सम्पर्क करें।
चारधाम यात्रा के दौरान अत्यधिक भीड़ होने पर यात्रा मार्गों पर नियुक्त सुरक्षा कर्मियों का उचित सहयोग प्रदान करें।
यात्रा के दौरान यात्री अपने सामान को अपनी देखरेख में ही सुरक्षित रखें।
वृद्ध एवं बीमार तीर्थ यात्री यात्रा करते समय अपनी उपयोग की दवाइयां साथ में रखें, एवं अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर आयें।
यात्रियों से अनुरोध है कि उच्चगुणवत्ता वाले स्थान पर यात्रा करते समय अपना ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर करते रहें।
कोविड बीमारी से उबरे तीर्थ यात्री अपनी स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर ही यात्रा करें, व विशेष ध्यान रखें।
तीर्थ यात्री अपनी यात्रा के दौरान अपने वाहन चालक को 2-3 घंटे बाद पूर्ण आराम दें।
अपने वाहन चालक को नशे से पूर्ण रूप से रोकें, एवं वाहन की पूर्ण फील्टरेशन चेक करने के उपरान्त ही यात्रा करें।
यात्रियों से विशेष अनुरोध है कि चारधाम की स्वच्छता एवं पवित्रता बनाये रखें, एवं आजू-बाजू कूड़े-कचरे को कुड़ेदान में ही डालें।
चारधाम यात्रा में हेली सर्विस द्वारा यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु हेली बुकिंग हेतु केवल अधिकृत वेबसाइट का ही प्रयोग करें, ऑनलाइन सर्च इंजन का प्रयोग करने से बचें।
किसी प्रकार का साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें।
किसी भी प्रकार की सहायता हेतु टोल फ्री नंबर 112 एवं उत्तरकाशी पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 7455939993 पर सम्पर्क करें।