महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

चारधाम यात्रा हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
  • तीर्थ यात्री अपने साथ मौसम के अनुकूल कपड़े / बरसाती / छाता एवं गर्म कपड़े साथ में रखें।

  • यात्रा प्रारम्भ करने से पूर्व मौसम की जानकारी प्राप्त करने के उपरान्त ही आगे की यात्रा प्रारम्भ करें।

  • किसी व्यक्ति / संस्था / वाहन चालक द्वारा यात्रा के दौरान अनावश्यक धन मांगने पर अपने नजदीकी पुलिस सहायता केन्द्र से सम्पर्क करें।

  • चारधाम यात्रा के दौरान अत्यधिक भीड़ होने पर यात्रा मार्गों पर नियुक्त सुरक्षा कर्मियों का उचित सहयोग प्रदान करें।

  • यात्रा के दौरान यात्री अपने सामान को अपनी देखरेख में ही सुरक्षित रखें।

  • वृद्ध एवं बीमार तीर्थ यात्री यात्रा करते समय अपनी उपयोग की दवाइयां साथ में रखें, एवं अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर आयें।

  • यात्रियों से अनुरोध है कि उच्चगुणवत्ता वाले स्थान पर यात्रा करते समय अपना ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर करते रहें।

  • कोविड बीमारी से उबरे तीर्थ यात्री अपनी स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर ही यात्रा करें, व विशेष ध्यान रखें।

  • तीर्थ यात्री अपनी यात्रा के दौरान अपने वाहन चालक को 2-3 घंटे बाद पूर्ण आराम दें।

  • अपने वाहन चालक को नशे से पूर्ण रूप से रोकें, एवं वाहन की पूर्ण फील्टरेशन चेक करने के उपरान्त ही यात्रा करें।

  • यात्रियों से विशेष अनुरोध है कि चारधाम की स्वच्छता एवं पवित्रता बनाये रखें, एवं आजू-बाजू कूड़े-कचरे को कुड़ेदान में ही डालें।

  • चारधाम यात्रा में हेली सर्विस द्वारा यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु हेली बुकिंग हेतु केवल अधिकृत वेबसाइट का ही प्रयोग करें, ऑनलाइन सर्च इंजन का प्रयोग करने से बचें।

  • किसी प्रकार का साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें।

  • किसी भी प्रकार की सहायता हेतु टोल फ्री नंबर 112 एवं उत्तरकाशी पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 7455939993 पर सम्पर्क करें।

Close
Close