वन वे व्यवस्था
जनपद उत्तराकशी क्षेत्रान्तर्ग चार धाम यात्रियों को सुगम एंव सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराने के लिए संकरे (जाम वाले स्थानों) को चिन्हित कर यातायात पुलिस द्वारा एक तरफ के ट्रैफिक रोक कर दूसरे तरफ के ट्रैफिक को निकाला जायेगा । वन वे व्यवस्था का पालन करवाया जायेगा । सभी यात्रियों से उत्तरकाशी पुलिस की अपील है। यदि कहीं पर आपको वन वे व्यवस्था के लिए रोका जाता है तो कृपया धैर्य बनाये रखे पुलिस का सहयोग करें । यह व्यवस्थ यातायात का दबाव बढ़ने की स्थिती में लागु कराया जायेगा ।
वन वे व्यवस्था हेतु संकरे चिन्हित स्थल निम्न है ।